आज दिनांक 1.12.2025 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के माध्यम से चलने वाले टी आई प्रोग्राम चौखंबा संस्था द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सभी माइग्रेंट को एचआईवी एड्स की रोकथाम एवं उनके कारण बताए गए व उसके बारे में जानकारी दी गई वह उनकी एचआईवी की जांच की गई वह एचआईवी होने पर उनके साथ भेदभाव ना हो उसके लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से उन्हें माइग्रेंट को जागरूक किया गया जिसमें प्रोग्राम मैनेजर डिंपी चौधरी अनुज, अशोक कुमार, राजपाल सिंह, गीता, अक्षय, मिथुन, अंकित उपस्थित रहे

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
