हरिद्वार: विद्या विहार एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर में 15 दिवसीय शरद उत्सव में प्रतिदिन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ आज इन्टर हाउस डांस कॉम्पिटिशन का भव्य रूप से आयोजन हुआ।
जिसमें विद्यालय के चारों हाऊस नीलगिरी, अरावली, विन्ध्याचल, एवं शिवालिक हाऊस के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया कार्यक्रम में प्री प्राईमरी से लेकर 9th..10th सीनियर ग्रुप के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया चारों हाऊस के 200 बच्चों ने सुबह नो बजे से दोपहर 2 बजे तक लगातार तालियों की गड़ गड़गढ़ाहट के बीच अपने नृत्य प्रस्तुत कर प्रतियोगिता को जीतने में अपना शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय निदेशक अपूर्व पालीवाल ने बताया कि विद्या विहार एकेडमी प्रतिवर्ष बच्चों के सर्वागीण विकास हेतु शिक्षा के साथ साथ बच्चों की विभिन्न प्रतिभाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना से 15 दिन तक एक भव्य उत्सव का आयोजन करता है जिसमें आउट डोर, इंडोर गेम्स, राइटिंग, रीडिंग, स्पीकिंग, मेहंदी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट, विज्ञान, कला, कुकिंग, गायन, संस्कृत श्लोक वाचन , लोक नृत्य, आदि के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यालय के अभिभावक भी अपने अपने बच्चों के लिए विद्यालय को भरपूर सहयोग करते हैं।
नृत्य प्रतियोगिता का संचालन श्रीमती सारिका, श्रीमती शालिनी, श्रीमती दीप्ति, श्रीमती दीपा, अभिलाषा, संगीता एवं श्रीमती अनन्या पालीवाल , श्रीमती अंजू ने निर्णायक के रूप में भाग लिया।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना पालीवाल ने कहा कि सभी प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र छात्राओं को शरद उत्सव के समापन समारोह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मान प्रदान किए जाएंगे।