हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में लक्सर-रुड़की मार्ग पर लैण्डौरा स्थित राजा भट्टा के समीप संचालित हो रही एक रॉयल एनफील्ड टू-व्हीलर एजेंसी को सोमवार देर शाम ARTO (प्रशासन) रुड़की की टीम ने सीज कर दिया।
यह कार्रवाई तब की गई जब ARTO प्रशासन की टीम एक ATS सेंटर के औचक निरीक्षण से लौट रही थी और रास्ते में उक्त एजेंसी संदिग्ध अवस्था में कार्यरत पाई गई।
निरीक्षण के दौरान एजेंसी के ब्रांच मैनेजर आदित्य (सेल्समैन) मौके पर मौजूद मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एजेंसी मार्च 2025 से संचालित की जा रही है तथा अब तक लगभग 28 दुपहिया वाहनों की बिक्री हो चुकी है। हालांकि, एजेंसी के पास किसी प्रकार की वैध ट्रेडिंग परमिशन नहीं पाई गई।
मौके पर तीन वाहन मौजूद मिले, जिनमें दो पंजीकृत वाहन (UK17 V0082 और UK17 09317) तथा एक अपंजीकृत वाहन (चेसिस नंबर: ME3J3B5FES2013939, इंजन नंबर: J3A5FES2043621) शामिल हैं। इसके अलावा, ग्रोकिंग रजिस्टर और डिलीवरी रजिस्टर भी जब्त किए गए।
सुश्री एल्विन रॉक्सी (ARTO प्रशासन, रुड़की) ने मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनहित और उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा हेतु यह कार्रवाई की गई है। बिना लाइसेंस और वैध अनुमति के चल रहे इस प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।”
यह कार्रवाई परिवहन विभाग की एक सशक्त टीम द्वारा की गई जिसमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद, सम्भागीय निरीक्षक अजय आर्य, प्रधान सहायक यशवीर बिष्ट, उपनिरीक्षक रमेश चंद पत, परिवहन आरक्षी ओमकार और विकास सिंह शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी सील करने के पश्चात आगामी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
