रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा “नन्हें दीपक” परियोजना के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए

Spread the love

हरिद्वार, 30 अक्टूबर 2025: रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट परियोजना “नन्हें दीपक” के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अहमदपुर ग्रांट, ब्लॉक बहादराबाद, हरिद्वार में सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाना और उन्हें आवश्यक शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराना था।

इस परियोजना के अध्यक्ष रोटेरियन श्री बी. के. रॉय रहे।

इस अवसर पर रोटेरियन बी. के. रॉय ने कहा, “रोटरी का विश्वास है कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। यह हमारा एक छोटा प्रयास है ताकि बच्चों की शैक्षिक यात्रा को और उज्जवल बनाया जा सके।”

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री अजीत तोमर, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री योगेन्द्र सिंह, तत्काल पूर्व सहायक गवर्नर रोटेरियन श्री विनय कुमार, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री पंकज सचदेवा, ऐन. नीलीमा नाथ तथा सचिव रोटेरियन जितेन्द्र नाथ सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम का समुचित समन्वय सचिव रोटेरियन जितेन्द्र नाथ द्वारा किया गया।

बच्चे स्कूल बैग पाकर अत्यंत प्रसन्न दिखे, वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और आग्रह किया कि भविष्य में भी विद्यालय में रोटरी के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *