उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की संयुक्त तत्वाधान के तहत विद्यार्थियों मे रोजगार के विकल्प के रूप मे उद्यमिता को अपनाने के लिए फैकल्टी मेंटर विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस योजना के तहत श्री देव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा से डॉ० अजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर- गणित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से 28 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रशिक्षण प्राप्त कर फैकल्टी मेंटर के रूप मे वापस उत्तराखंड पहुंचे।
डॉ० अजय कुमार ने बताया कि इस योजना के द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार के विकल्प हेतु उद्यमिता को आजीविका बनाने के लिए प्रेरित तथा सरकार द्वारा सहायताएं दी जाएगी। समय-समय पर बूट कैंप लगाकर विद्यार्थियों को इस योजना के लिए पंजीकरण करवाया जाएगा।
कार्यक्रम मे प्रतिभा करने के बाद जो छात्र स्टार्टअप के लिए इच्छुक होगा भारत सरकार मदद करेगी, जिससे प्रदेश के युवा उद्यमिता में प्रवेश कर रोजगार के नवीन अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com