राजकीय मॉडल महाविद्यालय ,मीठी बेरी हरिद्वार में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम के दिशा निर्देशन में 12 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया।
रैली महाविद्यालय से लालढांग बाजार तक निकाली गई। 14 अगस्त को महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय में सभी प्राध्यापकों ने प्राचार्य के दिशा निर्देशन में एक-एक पेड़ लगाकर इस अभियान को सफल बनाया।
15 अगस्त को प्राचार्य अर्चना गौतम ने प्रातः काल प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई, इसके पश्चात ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान आदि कार्यक्रम महाविद्यालय में किए गए ।
इसके बाद महाविद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने देशभक्ति गीत ,भाषण आदि कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में प्रॉ॰ सतेन्द्र कुमार ,डॉ० आशुतोष कुमार, डॉ० सुनील क़ुमार,,डॉ ०अरविंद वर्मा, डॉ० कुलदीप चौधरी ,डॉ०सुनीता बिष्ट ,डॉ० सुमन पांडे और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्रीशशिधर उनियाल ,कुलदीप, सूरज पुंडीर ,तथा छात्र-छात्राओं में गुलफाम ,ईशा,पूजा, नंदिनी ,शीतल कोमल रेणुका,अंकिता,सोनम,आंचल,सपना, आरती साक्षी आदि उपस्थित थे।