रा० महाविद्यालय पाबौ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत My Bharat पोर्टल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजि
आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ के स्मार्ट कक्ष में स्वयंसेवकों को भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सम्पादित समस्त सामाजिक कार्यक्रमों को ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित करने के उदेश्य से My Bharat Outreach कार्यक्रम का आयोजन किया गया I उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये एन0 एस0 एस0, प्रभारी डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को My Bharat पोर्टल में छात्रों को पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर 25 स्वयंसेवकों को ऑनलाइन माध्यम से पंजीकृत किया गया तथा उन्हें इसके लाभ एवं अवसरों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई I इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में बी0 ए0 तृतीय वर्ष के छात्र धीरज सिंह, बी0 कॉम द्वितीय वर्ष के छात्र नवतेज हनी तथा बी0 ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेने के बाद अपना 1 मिनट्स का फीडबैक दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा ने इस अवसर पर सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुये My Bharat पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपने स्वयं से किये गये सामाजिक कार्यों के प्रचार- प्रसार हेतु भारत सरकार के इस अभियान से सतत जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ0 रजनी बाला, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 सरिता, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह एवम् कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी,अनुराधा भी उपस्थित रहें तथा उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवियों द्वारा बड- चड़कर प्रतिभाग किया गया।