हरिद्वार – जनपद मे होने वाली आपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु थाना सिडकुल पुलिस द्वारा आज दिनाक 31.09.2025 को कोतवाली सिडकुल क्षेत्र रावली महदूद में किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमे थाने पर मौजूद समस्त उपनिरीक्षको द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ अभियान चलाया गया अभियान के दौरान करीब 125 मकानों का सत्यापन किया गया जिसमे किरायादारो का सत्यापन न पाए जाने पर 39 मकान मालिको के द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नही कराए जाने पर 390,000 रुपये के चालान किए गए।
साथ ही साथ अभियान के दौरान आमजन को किरायदारो का सत्यपान कराने,नम्बर प्लेट लगाकर ही बाईक चलाने की हिदायत दी गई तथा यातायात के नियमो से सभी आमजन को जागरुक किया गया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
