राज्य प्रशिक्षण केंद्र भोपालपानी में दूसरे दिवसीय रोवर रेंजर निपुण कार्यक्रम आयोजित
रोवर रेंजर निपुण शिविर का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल 2025 तक इस्टेट ट्रेनिंग सेंटर भोपालपानी में चल रहा है जिसमें दूसरे दिवस के कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इसमे वर्दी, स्काउट आन्दोलन की जानकारी, नियम और प्रतिज्ञा अनेक प्रकार के झंडो की जानकारी परीक्षार्थियों से पूछी गयी व बायाँ हाथ, दायाँ हाथ मिलाना की परीक्षा ली गई है।
रोवर विंग के LOE प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार व रेंजर विंग के LOE श्रीमती गायत्री साहू ने बताया कि रोवर में 75 रोवर्स, रेंजर्स में 100 उत्तराखंड के 17 महाविद्यालय से कुल संख्या 175 रही
इसके अतिरिक्त स्टॉफ के रूप में 6 से अधिक कैंप को अशिष्ट करने के लिए आ चुके हैं
जिन राजकीय महाविद्यालयों से रोवर्स रेंजर्स प्रतिभा कर रहे हैं उसमें काशीपुर, शांतिकुंज,बढ़कोट, DAV देहरादून, नागनाथ पोखरी, तलवाड़ा, रुद्रप्रयाग, ज़हरीखाल, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, नानकमत्ता हलदूचोढ,गोपेश्वर, ऋषिकेस, लोहाघाट, पुरोला से निपुण के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं ।
रोवर विंग में स्टाफ़ के रूप में डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी, राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, डॉक्टर अखिलेश्वर द्विवेदी, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, डॉक्टर सुनील कुमार, राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट तथा रेंजर विगं मे स्टॉप में डॉक्टर अंजू भट्ट, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट, कुमारी प्रियंका एडवोकेट DAV देहरादून आदि स्टॉप शिविर को असिस्ट कर रहे हैं ।
उपस्थित शिक्षकों में जो रोवर्स व रेंजर को लेकर आए हैं प्रोफ़ेसर प्रमोद कुकरेती, डॉक्टर राघव झा, डॉक्टर तब्बसुम जहाँ, डॉक्टर रजनी शर्मा, डॉक्टर जे पी त्यागी, डॉक्टर दर्शन मेहता, डॉक्टर जूनिस कुमार, डॉक्टर सुषमा भट्ट, डॉक्टर रेणु सनवाल, देवेस पतं, डॉक्टर सुनील, डॉक्टर दुर्गा रजक, डॉक्टर दीप माला, डॉक्टर पूजा आर्य , डॉक्टर आशीष नौटियाल, डॉक्टर सुनीता, डॉक्टर मनोज कुमार आदि उपस्थित थे ।
प्रोफ़ेसर सतेंद्र कुमार, राजकीय महाविद्यालय मीठीबेरी, ने बताया कि कैंप के दूसरे दिन के कार्यक्रम में प्रातः काल बी पी सिक्स व्यायाम के बाद ध्वज शिष्टाचार, वर्दी, झंडों की जानकारी, नियम व प्रतिज्ञा की जानकारी ली गई ।
तीसरे दिन के कार्यक्रम जिसमें प्राथमिक चिकित्सा, गाठें बंधन, कमपास, नक्सा आदि कार्यक्रम की जानकारी दी गई ।