राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर इंडोर खेलों का आयोजन कर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।
आयोजन के अवसर पर प्राचार्य प्रो.( डॉ. )डी. एस. नेगी जी ने कहा कि हमें मेजर ध्यानचंद का जीवन हॉकी के साथ साथ देश-प्रेम,अनुशासन और सजग प्रहरी के रूप में दिखाई पड़ता है, उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भारत का नाम रोशन किया। यह मेजर ध्यानचंद जी का ही संघर्ष था कि हम विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में एकतरफा विजेता के रूप में हमेशा रहते आ रहे हैं हॉकी का खेल भी उनमें से एक है।
शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल ने बताया कि मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी विभाग द्वारा महिला/पुरुष वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बड़चड़कर प्रतिभाग किया।
आपने बताया प्रति-वर्ष राष्ट्रिय खेल दिवस से छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के लिए चयन प्रक्रिया के माध्यम से कड़ा अभ्यास कराना आरंभ कर दिया जाता है।
डॉ. संदीप किमोठी का महिला/पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस अवसर पर डॉ.मीनाक्षी वर्मा, डॉ. चन्द्रप्रभा भारती, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ.मुकेश सिंह रावत, डॉ. सूर्य मोहन गौड़ आदि प्राध्यापक/प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
अंत में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) डी. एस. नेगी द्वारा बैडमिंटन पुरुष वर्ग में अरुण शर्मा(प्रथम स्थान), नागार्जुन शर्मा(द्वितीय स्थान) एवम महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रही कु. अदिति, द्वितीय स्थान प्राप्त कु. निकिता को पुरुस्कार प्रदान किए । कार्यक्रम का संचालन डॉ.जुनिश कुमार द्वारा किया गया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
