राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में धूम-धाम से मनाया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में सत्र 2024-2025 का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में सांस्कृतिक समिति द्वारा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीटीए अध्यक्ष डॉ. राम प्रसाद पंत एवं सम्मानित अतिथि के रूप में पीटीए कोषाध्यक्ष श्री धर्म सिंह असवाल जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि, प्राचार्य, संकाय सदस्यों एवं छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया। इसके बाद मां शारदे को नमन करते हुए अतिथियों द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन किया गया तथा छात्र-छात्राओं ने अपनी मधुर ध्वनि में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभाग प्रभारी बीबीए डॉ. दिनेश रावत ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को महाविद्यालय का परिचय देते हुए “इंटर्नशिप – कक्षा और करियर के बीच एक सेतु” विषय पर प्रेरणादायी संबोधन दिया। उन्होंने छात्रों को इंटर्नशिप के महत्व एवं अवसरों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है।
इसके पश्चात महाविद्यालय के सम्मानित प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सतवीर ने आगामी खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए छात्रों से उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उचित स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत भाषण, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में ऋषभ भंडारी, साक्षी और खुशबू भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।युवा संसद प्रतियोगिता में खुशबू विजेता रहीं। गढ़ भोज दिवस पर अरविंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एंटी-ड्रग्स सेल पोस्टर प्रतियोगिता में ऋषिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रसायन शास्त्र विभाग की प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।
अंत में कार्यक्रम का समापन डॉ. कल्पना रावत, सांस्कृतिक समिति की संयोजक, द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथियों, प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
यह समारोह न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा और उपलब्धियों का उत्सव बना बल्कि कॉलेज में सीखने, संस्कृति और एकता की भावना को भी प्रबल किया।
समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह के साथ ही गैर-शैक्षणिक स्टाफ पल्लव, आशीष और अनुप ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की। जिससे सभी की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को चार चांद लगा दिया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
