राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में “दीक्षारम्भ” कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल का “दीक्षारम्भ” कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

महाविद्यालय की आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 41 नवप्रवेशित छात्र- छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन एवं ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण कर के ही हम अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है तथा कहा कि छात्रहित ही मेरे जीवन का महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

कार्यक्रम सयोजक डॉ. दिनेश रावत ने महाविद्यालय की विभिन्न क्रियाकलापों को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अतिथियों एवं छात्र- छात्राओं के सम्मुख रखा। तथा प्रवेश प्रक्रिया के नियमों और संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सो जैसे व्यावसायिक में बीबीए, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, नॉन कन्वेंशनल एनर्जी तथा रेगुलर कोर्सो में बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स प्रमुख है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पीटीए अध्यक्ष डॉ. राम प्रसाद पंत ने महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि बहुत कम शुल्क में इस तरह के रोजगारपरक कोर्सों में हमारे छात्र- छात्राओं को प्रवेश मिलना पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है।

पीटीए की उपाध्यक्षा श्रीमती आशा देवी एवं सदस्यो ने भी अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के पीटीए सयोजक एवं सचिव डॉ. कुमार गौरव जैन ने अभी तक की प्रगति आख्या पीटीए सम्मति के सम्मुख रखा तथा कहा कि समय-समय पर पीटीए की मीटिंग आयोजित की जाएगी जिसमे आने वाले महत्वपूर्ण सुझाव महाविद्यालय के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। डॉ. कल्पना रावत ने पठन-पाठन के अतिरिक्त केरियर काउंसलिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर छात्र-छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया।

डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में संचालित देव भूमि उद्यमिता योजना में भी सभी छात्र- छात्राएं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करे ताकि हम जॉब सीकर न बन कर जॉब क्रिएटर बने। इन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी, एनसीसी, तथा ब्लड डोनेशन कैंप की भी विस्तृत जानकारी दी। डॉ. खिलाप सिंह ने नमामि गंगे एवं एंटी ड्रग के अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। डॉ. सतवीर ने बीसीए विभाग की जानकारी देते हुए आईक्यूएसी सेल को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से छात्र- छात्राओं के मध्य साझा किया। डॉ. उर्वशी ने आपदा प्रबंधन एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

डॉ. प्रकाश फोंदणी ने बॉटनी डिपार्टमेंट का परिचय देते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इन्होंने स्कॉलरशिप, निर्वाचन, स्वीप कार्यक्रम, वार्षिक पत्रिका एवं मीडिया की भूमिका विषय पर भी विचार व्यक्त किए। अंत में प्राचार्य महोदय द्वारा कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *