श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाइथोल के कारनामे एक के बाद एक उजागर हो रहे हैं। हाल ही में राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीवेरी हरिद्वार के बी.ए. 4th सैम के एक छात्र को मार्कशीट में फेल कर दिया। छात्र काफी होशियार था इसलिए उसने आरटीआई के माध्यम से जब अपनी कॉपी को निकलवाया तो शिक्षा शास्त्र में उसके 75 में से 50 नंबर आ करके 1st क्लास से पास हो गया। यदि छात्र आरटीआई ना डालता तो उसका बैक एग्जाम सुनिश्चित था।
आरटीआई के माध्यम से जागरूक होकर के छात्र ने अपना भविष्य सवारा। ये कोई पहली घटना नहीं है इस प्रकार की घटना या यह कहा जाए दुर्घटना श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के इतिहास में रोजमर्रा होती रहती है।
लेकिन फिर भी अधिकारी लोग चुप्पी साधे हुई है पिछले माह एक और अन्य मामला इसी कॉलेज का आया था जब एक छात्रा की कॉपी को किसी परीक्षक ने ठीक प्रकार से चेक नहीं किया था और फेल कर दिया था।
आरटीआई से कोपी निकलवाने के बाद इससे यूनिवर्सिटी को कॉपी भेजी गई और फिर वो छात्रा पास हो गई।
यदि ऐसी ब्लंडर विश्वविद्यालय करेगा तो छात्रो का भविष्य अंधकार में बना रहेगा इसलिए सभी छात्र जागे और यदि इस प्रकार घटना घटती है तो आर टी आई के माध्यम से अपना भविष्य सुनिश्चित करें।


Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
