आज 16 जुलाई 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में हरेला पर्व के अवसर पर नमामि गंगे, एनएसएस, एनसीसी एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरेला पर्व की महत्ता बताते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि हरेला पर्व वर्ष में तीन बार चैत्र, श्रावण व आश्विन माह में मनाया जाता है जिसमें श्रावण माह में मनाये जाने वाला हरेला सामाजिक रूप से अपना विशेष महत्व रखता तथा समूचे कुमाऊँ में अति महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक माना जाता है।
नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि महाविद्यालय में आज से 23 जुलाई तक हरेला पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियां करवाई जायेगी।
पौधारोपण के पर्व में सामाजिक सरोकार का ध्यान में रखते हुऐ हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित वरिष्ठजनों ने मुहिम में अपना विशेष योगदान दिया। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न औषधीय, फलदार, छायादार वृक्ष रोपित किए गए तथा एक नमामि गंगे वाटिका के निर्माण की आधारशिला रखकर वहां विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए।
इधर महाविद्यालय की स्वयंसेवियो ने एनएसएस वाटिका में श्रमदान और पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनएसएस प्रभारी डॉ0 ललिता जोशी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज पृथ्वी के वातावरण के तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। विभिन्न गतिविधियां हो रही हैं, जिससे हिम ग्लेशियर धीरे धीरे पिघल रहे हैं। जो सम्पूर्ण धरती के साथ-साथ हम इंसानों के लिए भी बेहद हानिकारक है।
उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर इस प्रकार के पौधरोपण कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी एवं धरा के प्रति हमारी भूमिका सुनिश्चित करते हैं।
एनसीसी कैडेट्स ने इस अवसर पर एक सफाई अभियान चलाया।इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ0 नीता साह, डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 फकीर सिंह, एनएसएस के पूर्व समन्वयक ललित पांडे, ऑनलाइन संस्था एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिनेश ल्वेशाली, खिमेश पनेरू, हिमेश पनेरु आदि उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com