राजकीय महाविद्यालय में रिक्त बची हुई सीटों पर प्रवेश लेने का अंतिम अवसर : प्राचार्य प्रो० प्रभात द्विवेदी
राजकीय महाविद्यालय में रिक्त बची हुई सीटों पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से अंतिम अवसर के रूप में प्रवेश प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो चुकी है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण तथा विभिन्न कारणों से अद्यतन प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को बीए तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की सत्र 2024 एवं 25 में रिक्त बची हुई सीटों पर प्रवेश हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए समर्थ पोर्टल अंतिम बार दिनांक 27 अगस्त 2024 से 5 सितंबर 2024 तक पंजीकरण एवं प्रवेश हेतु खोला जा रहा है।
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 तक होगी प्राचार्य ने कहा की प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा यह अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
जिससे छूट चुके विद्यार्थी राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में सत्र 2024- 25 हेतु बीए तथा बीएससी प्रथम सेमेस्टर की केवल रिक्त रह चुकी सीटों पर प्रवेश लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।
समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण तथा संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करने के उपरांत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा।
प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 5 सितंबर 2024 तक समर्थ पोर्टल पर समस्त प्रवेश प्रक्रिया को अति शीघ्र पूर्ण कर लें क्योंकि केवल रिक्त बची हुई सीटों पर ही प्रवेश दे पाना संभव होगा।