आज दिनांक 09/10/25 को राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार में, राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एन० एस० एस० के स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में स्वच्छता अभिमान चलाया एवं वृक्षारोपण कर महाविद्यालय में श्रमदान किया।

बौद्विक सत्र में श्रीमान अनुराग ने स्वयंसेवियों को एन. एस. एस. के उद्देश्य के विषय में विस्तार से बताया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीपा शर्मा ने स्वयंसेवियों को समाज सेवा के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया। शिविर में एन.एस. एस. के माध्यम से एक मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया हुई जिसमें स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में सबिला ने प्रथम स्थान, महक ने द्वितीय स्थान और सुहाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रचार्य डॉ तीर्थ प्रकाश, डॉ० अनुराग, डॉ० कलिका काले, डॉ० रचना वत्स डॉ० निविंध्या शर्मा, श्रीमती शर्मिंष्टा, श्रीमती गीता जोशी, रोहित, फ़ैजान, सूर्या, जगपाल एवं सनी आदि उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
