दिनांक 22.9.25 को राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” विषय पर एकदिवसीय शिविर लगाया गया, जिसकी शुरुवात स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली निकालकर की गयी, उसके बाद स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।

श्रमदान के पश्चात बौद्विक सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्व्यक मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित हुए।डा० एस०पी० सिंह ने एन. एस. एस. की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वयसेवियों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया और उन्होंने बताया कि एन० एस. एस. स्वयंसेवी को एक अच्छा लीडर बना सकता है जो राष्ट्र के प्रति समुदायिक सेवा भावना रखकर राष्ट्र आगे लेकर जाने में सक्षम होता है।

उसके बाद डा० अनुराग ने स्वयंसेवीयो को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया, साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डा० दीपा शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तत्पश्चात प्राचार्य डॉ तीर्थ प्रकाश ने सामाजिक अधिकार के विषय में स्वयंसेवियों को समझाया, उन्होने इस विषय में महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ० अनुराग, कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपा शर्मा डॉ० कलिका काले, डॉ० रचना वत्स, डॉ० निविंध्या शर्मा, श्रीमती शर्मिष्ठा सैनी, श्रीमती गीता जोशी, रोहित शनी, सूर्या फ़ैजान एवं समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
