हरिद्वार
15.10.2024
आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में हिन्दी विभागीय परिषद् द्वारा अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्त्वावधान में गाँधी: एक विचार विषयक एक दिवसीय विचारगोष्ठी एवम् चार्ट-प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ‘राम धुन’ से किया गया।
कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० राम भरोसे ने इस आयोजन के विषय में विस्तार से बताया कि इस माह 02.10.2024 को “गाँधी जयंती” मनायी गयी। उसी के क्रम में आज महाविद्यालय में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय “गाँधी: एक विचार” विषय पर विचारगोष्ठी एवम् प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य है कि गाँधी जी के विचार और मूल्यों को पहचानकर उन्हें अपने जीवन में साक्षात् करना।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० तीर्थ प्रकाश के उद्बोधन से किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गाँधी सिर्फ़ एक विचार नहीं बल्कि जीवन शैली हैं। उनकी समस्त शिक्षाओं में से यदि किसी एक शिक्षा को भी जीवन में आत्मसात कर लें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। इसके बाद हिन्दी परिषद के अध्यक्ष सन्नी और सह सचिव भारती, अमित, पुनीत, प्रिया आदि ने समस्त 26 प्रतिभागियों के चार्ट बारी बारी से अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किये। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के अतिथियों अज़ीमजी फाउंडेशन से आयें श्रीमती रीना जी व श्री नदीम के समक्ष अपने चार्ट के विषय में विचार भी मंच से साझा किये।
इसी मध्य नदीम जी और रीना जी ने भी महात्मा गाँधी जी के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रभारी प्राचार्य और अतिथियों ने प्रतिभागियों के चार्ट का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का समापन महात्मा गाँधी पर आधारित गीत “दे दी आज़ादी हमे…” से किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ० राम भरोसे ने कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महात्मा गाँधी की वर्तमान में प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से बताया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य और छात्र छात्राओं में सावेज, सन्नी, विनीत, नाजिया, भारती, आकाश, सोनू, साजिद, उवेश, कन्हैया, साक्षी, मनजीत, राजन, अमित कुमार, निशु, मंताशा, वर्षा, सावेज, साक्षी, अनु, सुहाना इत्यादि उपस्थित रहें।