मंगलौर, हरिद्वार
आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार के करियर काउंसलिंग सेल और हिन्दी विभाग द्वारा अंबुजा फाउंडेशन, रुड़की के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया गया। हिन्दी विभाग प्रभारी कार्यक्रम संयोजक डॉ० राम भरोसे ने इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल के अन्तर्गत आज के कार्यक्रम में अंबुजा फाउंडेशन से श्री अतुल कुमार (Incharge, Ambuja Foundation SEDi Roorkee), कु० सुप्रिया (Placement Officer, Ambuja Foundation SEDi Roorkee) एवम् श्री रजत (Community Mobilizer, Ambuja Foundation SEDi Roorkee) अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० प्रेम लता कुमारी के आशीर्वचन से हुआ। डॉ० राम भरोसे द्वारा अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस के अवसर पर विस्तार से बच्चों को बताया कि किस प्रकार अनुवाद को भी आप स्वरोजगार का माध्यम बना सकते हैं।
आज मुख्य अतिथि श्री अतुल जी ने बताया कि किस तरह आप सही जीवन शैली अपनाकर जीवन में कामयाब हो सकते हैं। अंबुजा फाउंडेशन की ओर से प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करने के लिए एक मोटिवटीऑनल डोकउमेन्टरी फिल्म भी चलाई गई। अंबुजा फाउंडेशन श्री रजत और कु० सुप्रिया द्वारा भी छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० तीर्थ प्रकाश ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार ज्ञापन किया और छात्र-छात्राओं को भावी जीवन हेतु मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शैक्षिक-गैर शैक्षिक कार्मिकों का सहयोग रहा और छात्र छात्राओं में पुनीत, भारती, सलोनी, विनीत, पूजा, अभिनव, मनजीत, आकाश, अक्षय, राजन, रोहित, अमित कुमार, निशा इत्यादि उपस्थित रहें।