राजकीय महाविद्यालय मंगलौर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय हिन्दी दिवस

Spread the love

मंगलौर, हरिद्वार

दिनांक:- 14.09.2024

आज राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार के हिन्दी विभागीय परिषद् द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। हिन्दी विभाग प्रभारी कार्यक्रम संयोजक डॉ० राम भरोसे ने इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आदरणीय पंडित श्री राम शर्मा जी के आशीर्वाद से शान्तिकुंज हरिद्वार के माध्यम से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जनपद हरिद्वार में प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। और यह हर्ष की बात है कि गत वर्ष हमारे महाविद्यालय के लगभग 100 छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए।

आज दिनांक 14 सितंबर राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभागीय परिषद् द्वारा उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु एक प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शान्तिकुंज हरिद्वार से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के ज़िला हरिद्वार के संयोजक श्रीमान अचलेश अग्रवाल जी, श्रीमती आशा अग्रवाल जी उपस्थित हुए, प्राचार्य, मुख्य अतिथि और महाविद्यालय वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० तीर्थ प्रकाश और अन्य विभागों के प्राध्यापकों के करकमलों से समस्त उत्तीर्ण छात्र-छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित गये।

यह हमारे महाविद्यालय के लिए गर्व की बात रही कि गत वर्ष बीए तृतीय वर्ष की उत्तीर्ण छात्रा मुस्कान पुत्री श्री सलीम ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2023 के ज़िला हरिद्वार में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिसको शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से जिला स्तरीय प्रमाण-पत्र और मैडल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अचलेश अग्रवाल जी द्वारा छात्रों को अपने उद्बोधन में कहा कि “अच्छे संस्कारों से ही हमारे जीवन का निर्माण होता है। संस्कार यदि शुद्ध होंगे तो हमारा जीवन बड़ा नहीं महान बनेगा। इस अवसर पर डॉ० तीर्थ प्रकाश ने हिन्दी भाषा के विषय और हिन्दी के प्रसार प्रचार में किस तरह हम योगदान दे सकते हैं, इस पर विस्तार से अपनी बात कही।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 प्रेमलता कुमारी मैम ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में संस्कारों पर ध्यान देने के बारे मे बताया। इसके बाद प्राचार्य ने महाविद्यालय मे हिन्दी पखवाड़ा मनाये जाने पर हिन्दी विभाग को बधाई प्रेषित की और भविष्य मे इसी प्रकार हिन्दी विभाग मे कार्यक्रम होते रहें, इसके लिए शुभकामना प्रेषित की।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के संगीत विभाग प्रभारी डॉ० कलिका काले, इतिहास विभाग प्रभारी डॉ० अनुराग, अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० रचना वत्स, समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ० दीपा शर्मा, पुस्तकालय विभाग से श्रीमती सरमिष्ठा व कु० निर्जेश, कार्यालय मुखिया श्रीमती गीता, कार्यालय सहयोगी श्री फ़ैज़ान, श्री रोहित, श्री सूर्या, श्री सन्नी का सहयोग रहा और छात्र छात्राओं में पुनीत, सावेज, भारती, सलोनी, विनीत, पूजा, फ़ातिमा, अभिनव, मनजीत, संजू, आकाश, अक्षय, राजन, रोहित, अमित कुमार, निशा इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *