राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार: एन०एस०एस० एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

Spread the love

आज दिनांक 17/01/26 को राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार उत्तराखण्ड में एन०एस०एस० एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ तीर्थ प्रकाश की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाकर हुई।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने पेड़-पोधों को निराई-गुड़ाई कर अपनी कक्षाओं की सफाई की तत्पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ।

स्वयंसेवियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के विचारो पर कविताएं, भाषण, एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत करके हुई जिसमे वर्षा बी.ए. फोर्थ सेम ने विवेकानंद जी के सन्देश सेवा के निस्वार्थ भाव को स्पष्ट किया, पूजा फोर्थ सेम ने भजन प्रस्तुत किया एवं संजना ने एन. एस. एस. के लक्ष्य के बारे मे बताया इसके बाद डा अनुराग ने युवा दिवस क्यों मनाया जाता है, और युवा अपने आपको प्रगतिशील कैसे बना सकते है, पर प्रकाश डाला।

 

डा० दीपा शर्मा कार्यक्रम अधिकारी ने एन०एस० एस० में युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, श्री सुनील योग प्रशिक्षक द्वारा स्वयंसेवियों एवं समस्त स्टाफ को योग की अनेक क्रियाओं का अभ्यास कराया एवं बदलते मौसम में युवाओ को दिनचर्या व आर्युवेद के अनुसार उचित खान पान की सलाह दी इस अवसर पर डॉ० कलीका काले, डॉ राम भरोसे,डा० रचना वत्स,डॉ अनुराग,श्रीमती सरमिष्ठा, श्रीमती गीता जोशी, सूर्या, फैजान रोहित, सनी, भरोसे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *