राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में अब हो सकेगा एमए भी, जानिए…

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय शहीद श्री खेमचंद डोर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में अब उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित होने की समस्त कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है ।

आज 27 अगस्त को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo विनय कुमार विद्यालंकार एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोo संजय सिंह खत्री के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए। ज्ञात हो कि नैनीताल जिले का दूरस्थ महाविद्यालय बेतालघाट केवल स्नातक की कला संकाय की शिक्षा के लिए ही संचालित है।

उक्त महाविद्यालय में स्नातक करने के पश्चात परास्नातक ( एम ए ) के अध्ययन हेतु डीएसबी नैनीताल, पीएनजी रामनगर पर ही निर्भर हैं, इस कारण बहुत से छात्र- छात्राएं अपनी शिक्षा को अधूरी छोड़ने को विवश होते हैं, क्योंकि सभी इतनी दूर दूसरे शहर में खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं होते,इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo विद्यालंकार ने स्वत: संज्ञान लेकर महाविद्यालय में मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित करने की पहल शुरू की जो जुलाई माह में प्रारंभ हुई थी ।

आज समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए दोनों संस्थाओं के बीच एमओयू हस्ताक्षर हुआ और अब बहुत शीघ्र ही इसी सत्र में राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय केन्द्र पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।

महाविद्यालय में संचालित कला संकाय के छह विषयों में स्नातक के साथ-साथ परास्नातक (एम ए ) करने की भी सुविधा मिलने लगेगी। दूरस्थ क्षेत्र के इच्छुक छात्र- छात्राएं घर बैठकर स्नातक व परास्नातक कर सकेंगे, जिनकी काउंसलिंग की सुविधा एवं अध्ययन सामग्री राजकीय महाविद्यालय से ही प्राप्त हो जाएगी।

इस अध्ययन केन्द्र के प्रारम्भ होने पर क्षेत्र के अभिभावकों व छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने इस पहल के लिए प्रोo विद्यालंकार जी का आभार व्यक्त किया है इनमें सामाजिक कार्यकर्ता दीप रिखाडी, अभिभावक संघ अध्यक्ष तारा भण्डारी, राजा डोभाल, लीलाधर जोशी, प्रेम बुधुड़ी किशन बुधुड़ी आदि प्रमुख हैं,

महाविद्यालय परिवार के डॉ जयति दीक्षित, डॉ इप्सिता सिंह, डॉ दीपक, डॉ तरुण कुमार, श्रीमती ममता पाण्डेय, डॉ भुवन मठपाल,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री दिनेश कुमार जोशी, भास्करानन्द पन्त, सपना आर्या, डॉ फ़रज़ाना अजीम, अनिल नाथ, प्रेमा देवी , मुकेश रावत, ललित कुमार, महेन्द्र जलाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *