राजकीय महाविद्यालय बनास पैठाणी में रैली एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय बनास पैठाणी पौडी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन के मार्गदर्शन में स्थानीय श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पैठाणी में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के 10 वें दिन नमामि गंगे इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस में गंगा स्वच्छता एवं सरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, गंगा संदेस रैली एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश बिष्ट एवं नमामि गंगे के नोडल डॉ. खिलाप सिंह ने सयुक्त रूप से किया I विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए, छात्र-छात्राओं को गंगा के स्वच्छता कार्यकर्मो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया I
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता ब्रह्मा कुमारी बहन ममता जी ने गंगा के अध्यात्मिक महत्व का विस्तृत रूप से वर्णन करते हुए, छात्र-छात्राओं को जल की बर्बादी को रोकने के उपाय बताए I कार्यक्रम के नोडल डॉ. खिलाप सिंह ने गंगा स्वच्छता पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकरी देते हुए, इससे जुड़कर गंगा को निर्मल और अविरल बनाने की मुहिम में अपना योगदान देने का आह्वाहन किया I तथा सभी को गंगा स्वच्छता की सपथ दिलाई I कार्यक्रम के अतिथि श्री प्रताप सिंह रावत तथा उप-प्रधानाचार्य श्री मुकेश चन्द्र रतूड़ी ने भी गंगा स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किये I डॉ सतवीर ने मंच का संचालन किया I
नमामि गंगे इकाई की सदस्य डॉ. उर्वशी की अध्यक्षता में चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगितओं का आयोजन तथा परिणाम घोषित किया गया I तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया I चित्रकला प्रतियोगिता में सोम्या, अरुष, काव्यांश व याशिका ने तथा पोस्टर प्रतियोगिता में अभिनव, दिव्यांशी, पावनी व आदित्या ने क्रमश: प्रथम, द्वीती, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त किया I प्रतियोगितओं में विद्यालय के 59 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया I
इसके पश्चात विद्यालय के समस्त अध्यापको, छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों ने पैठाणी बाजार से होते हुए राहु इंद्रेश्वर मंदिर के नयार नदी घाट तक गंगा स्वच्छता के नारे लगाते हुए सन्देश रैली निकली तथा घाट में स्वच्छता अभियान व श्रमदान किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *