राजकीय महाविद्यालय पौखाल में अंग्रेजी विभाग द्वारा चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल के अंग्रेजी विभाग की विभागीय परिषद के तत्वावधान में आज “Timeless Tales: A Journey through English Literature” विषय पर एक चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. भद्री द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंधरुती शाह के निर्देशन में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अंग्रेजी साहित्य के विभिन्न युगों एवं रचनाओं को रचनात्मक चार्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। निर्णायक मण्डल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. बबीत कुमार विहान, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ. अरविंद नारायण, डॉ. गोविंद कुमार तथा श्री प्रकाश बिजलवान शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों से विषय-संबंधी प्रश्न भी पूछे।

परिणामों की घोषणा में प्रथम स्थान कु. सिगरफ, द्वितीय स्थान कु. कोमल एवं अंजलि (संयुक्त रूप से), तथा तृतीय स्थान कु. श्रुति को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *