इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टि. ग. में दिनांक 25 अगस्त 2025 को श्रीमान प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चुनाव में मतदाताओं की सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता है इसके अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है।
महाविद्यालय में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका’ रखा गया। इस निबंध प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका एवं उनके महत्व को रेखांकित करने का प्रयास किया। क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से चुनाव एवं मतदान से जुड़े हुए विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
प्राचार्य महोदय ने निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की और लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए छात्र छात्राओं को मतदान के अधिकार के प्रति जन जागरूकता फैलाने और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया।
महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के संयोजक श्री अरविंद नारायण ने डॉ. अंधरुती शाह, डॉ बबीत बिहान, डॉ बी. आर. भद्री, व डॉ गोविंद धारीवाल के सहयोग से इस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफलतपूर्वक संपन्न किया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
