राजकीय महाविद्यालय पाबौ में रविदास जयंती के सुभ-अवसर पर स्वच्छता एवं पोलिथीन उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में रविदास जयंती के सुभ-अवसर पर नमामि गंगे परियोजना के तत्वाथान में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में परिसर में स्वच्छता एवं पोलिथीन उन्मूलन कार्यक्रम संचालित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्र – छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम स्वच्छता ही सेवाभाव के थीम पर महाविद्यालय के परिसर एवं आस- पास कूड़ा–करकट एवं पोलिथीन को एक स्थान पर एकत्रित कर निस्तारण किया गया तथा महाविद्यालय के कक्षों की साफ–सफाई भी की गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रांगण पेड़- पौधों की निराई गुड़ाई एवं जल- छिडकाव भी किया गया I कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान संचालित कर जन-समुदाय को यह सन्देश देना कि इस पावन धरा की स्वच्छता को सतत बनाये रखने हेतु स्वच्छता, साफ–सफाई, वृक्षारोपण, पोलिथीन का तिरस्कार तथा गंगा की निर्मलता के लिए अपनी जिम्मेदारी का भली- भाति निर्वहन करना।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के प्रोफे0 शर्मा द्वारा छात्रों एवं जन–समुदाय यह अपील की गई कि इस जीव-तंत्र को संतुलित रखने हेतु अपने आस – पास के परिवेश को स्वच्छ एवं निर्मल रखने का दायित्व निरंतर निभाना होगा जिससे हम स्वयं का ही नहीं बल्कि आने वाली पीड़ी के जीवन को भी सुखमय बना सकते हैं

नमामि गंगे के नोडल डॉ0 मुकेश शाह द्वारा यह अवगत कराया गया कि भारत सरकार के इस अभियान में ना केवल छात्र वल्कि हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर समाज में परिवर्तन लाने के लिए पहल करनी चाहिए ताकि एक विकसित भारत की संकल्पना के लक्ष्य की प्राप्ति हो।

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगण में डॉ0 रजनी बाला, डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 तनूजा रावत, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 सरिता, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, डॉ0 धनेन्द्र पंवार एवम् कर्मचारीगण श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र,श्रीमती सोनी,अनुराधा तथा महाविद्यालय के 25 छात्र- छात्राये भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *