दिनांक 12 अगस्त 2024 : राजकीय महाविद्यालय पाबौ में भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एंटी ड्रग्स जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को एंटी ड्रग्स जागरूकता कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया ।
भारत सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की थीम “विकसित भारत का मंत्र,भारत हो नशे से स्वतंत्र” रखी गई है और राज्य सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु 12 अगस्त नशा मुक्त भारत शपथ दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें सभी शिक्षण संस्थाओं को जोड़कर यह कार्यक्रम पूरे देश भर में नशे के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जाना है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की एंटी ड्रग्स सेल की नोडल अधिकारी डॉ.तनुजा रावत ने सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापक को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.रजनी वाला ,डॉ.गणेश चंद,डॉ.मुकेश शाह ,डॉ.सुनीता चौहान ,डॉ.सौरभ सिंह एवं सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे।