आज दिनांक 06 नवंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में विभागीय परिषद् की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राजनीति- विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के द्वारा किया गया।
राजनीति- विभाग की विभागीय परिषद् के तत्वाधान में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पहली प्रतियोगिता क्विज़ प्रतियोगिता रही जो भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों से सम्बंधित प्रश्नों पर आधारित थी। इसमें तीन टीमों के तीन – तीन प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहला राउंड अनिवार्य प्रश्नों का रहा जिसमें प्रत्येक टीम से 4-4 प्रश्न पूछे गए, दूसरा राउंड बज़र राउंड और तीसरा राउंड रैपिड फायर रहा। प्रतिभागी छात्रों द्वारा पूरे उत्साह से प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
दूसरी प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता रही जिसका विषय था ‘ उत्तराखंड: भविष्य और चुनौतियाँ।’ सम्बंधित विषय पर प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सहज़ भाव से उत्तराखंड राज्य के उन क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया जो उत्तराखंड को एक मज़बूत राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं साथ ही उन सुधारों की तरफ भी इंगित किया गया जो इस और किये जाने चाहिए।
अंत में परिणामों की घोषणा की गई जिसमें क्विज़ प्रतियोगिता में टीम सी ( धीरज रतूड़ी, शीतल, आशिका) प्रथम, टीम बी ( स्नेहा, अनीता, संजना ) द्वितीय एवं टीम ए ( साक्षी, मेघा, भूमिका ) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहा, द्वितीय स्थान साक्षी एवं तृतीय स्थान धीरज रतूड़ी ने प्राप्त किया। निर्णायकों की भूमिका में डॉ. मुकेश शाह, डॉ. सौरभ सिंह और डॉ. धनेन्द्र पंवार रहे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति- विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका सुनीता चौहान द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएँ तथा महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
