राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं सभी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को लौह पुरुष स रदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी एवं उनके द्वारा राष्ट्र को एकीकृत करने के प्रयासों के बारे में बताया गया| कार्यक्रम में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं सृष्टि एवं साक्षी द्वारा सरदार पटेल के द्वारा रियासतों को भारतीय राष्ट्र में विलय के बारे में जानकारी दी गई।
इसी क्रम में बी.ए पंचम सेमेस्टर की छात्रा स्नेहा भंडारी द्वारा सरदार पटेल द्वारा किए गए अथक प्रयासों तथा भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 के बारे में जानकारी दी गई| पंचम सेमेस्टर के छात्र धीरज रतूड़ी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार विविधता में एकता होने के बावजूद सरदार पटेल ने भारत को एक भौगोलिक राष्ट्र के रूप में पिरोया।
महाविद्यालय में सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ.तनुजा रावत द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार एक लोकतंत्र में सभी नागरिकों को समान अवसर प्राप्त होना महत्वपूर्ण है और सभी को सरदार पटेल की भांति एकीकृत होकर कार्य करना चाहिए जो न सिर्फ समाज बल्कि एक राष्ट्र को भी प्रगति देता है।
शिक्षाशास्त्र के प्राध्यापक डॉ.सौरभ सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को सरदार पटेल जैसे संचार कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया और बताया गया कि किस प्रकार एक संचार कौशल व्यक्ति पूरे समाज को एक व्यवस्थित रूप से साथ रखने की ताकत रखता है।
डॉ सुनीता चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को एकीकरण के न सिर्फ भौगोलिक परिदृश्य से परिचित कराया गया बल्कि कैसे विभिन्न संस्कृतियों से लैस भारतीय राष्ट्र मे मौजूद रियासतों को विलय पत्रक पर राजी करने के बाद एकीकृत किया गया इसके बारे में जानकारी दी गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि एकता में ही शक्ति है और किस प्रकार सरदार पटेल के जीवन से प्रेरित होकर एकीकृत राष्ट्र की संकल्पना को वह अपने छात्र जीवन में उतारकर एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
इसी क्रम में उन्होंने अन्य जननायकों का भी जिक्र किया जिन्होंने भारतीय राष्ट्र को स्वतंत्रता प्राप्त होने के बाद भी अपने प्रयासों से एक प्रगति दिशा प्रदान की| कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.ए, बी.कॉम के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
