राजकीय महाविद्यालय पाबौ में वाणिज्य विभाग ने किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय पाबौ के स्मार्ट क्लास रूम में आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 ,दिन – शुक्रवार को वाणिज्य विभाग द्वारा विभागीय परिषद का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में भाषण एवं प्रश्रोत्तरी ( QUIZ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे वाणिज्य विभाग के अध्ययनरत समस्त छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में भाषण एवं प्रश्रोत्तरी ( Quiz ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विभागीय परिषद् कार्यक्रम में श्री दीपक कुमार असि० प्रो० वाणिज्य ने क्विज प्रतियोगिता स्मार्ट बोर्ड पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से आयोजित किया जिसमे बी० कॉम० छठवें सेमेस्टर की छात्रा कु० ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , बी0 कॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मोनिका एवं बी० कॉम० द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रोनिका ने संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया , बी०कॉम० चतुर्थ सेमेस्टर के पंकज कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । उक्त कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता में सभी छात्र – छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

जिसमे निर्णायक समिति के पदाधिकारियों से प्राप्त अंको के आधार पर बी०कॉम० द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रोनिका ने सांत्वना पुरुषकार प्रात किया एवं बी० कॉम० छठवें सेमेस्टर की छात्रा कु० ममता तृतीय स्थान पर रही तथा बी०कॉम० चतुर्थ सेमेस्टर के गौरव जुयाल ने द्वितीय स्थान पर रहे एवं बी० कॉम० चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र पंकज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

सभी विजेता छात्र- छात्राओं को इस अवसर पर पुरष्कृत भी किया गया । भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ० मुकेश शाह , डॉ० सौरभ सिंह एवं डॉ० धनेन्द्र पँवार ने अपना विशेष योगदान दिया ।

वाणिज्य विभाग की विभागीय परिषद कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ० गणेश चंद द्वारा किया गया । साथ ही अपने सम्बोधन मे डिजिटल मार्केटिंग , यूपीआई , उत्तराखंड मे व्यवसाय के अवसर एवं उत्तराखण्ड पर्यटन आदि विषयों पर विस्तार से छात्रों को अवगत कराया ।

विभागीय परिषद कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सत्य प्रकाश शर्मा ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में अपना पूर्ण योगदान देने एवं पूर्णमनोयोग से बैठने के लिए कहा और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने को भी कहा ।हमेशा मन लगाकर कार्य कीजिए साथ ही अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता से संबधित प्रश्नों के बारे महत्वपूर्ण जानकारी सभी उपस्थित प्रतिभागियों को प्रदान की ।

कार्यक्रम के समापन मे डॉ० गणेश चंद द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ सभी प्राध्यापकों व समस्त छात्रों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिय वाणिज्य विभाग की ओर से अपना आभार ब्यक्त किया गया ।

विभागीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ० रजनी बाला , डॉ० तनुजा रावत , डॉ० सुनीता चौहान ,डॉ० सरिता, डॉ० धर्मेन्द्र सिंह एवम् कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र बिष्ट , श्रीमती सोनी देवी , अनुराधा उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *