राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की छात्राओं ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को प्रतिभाग किया।
इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से पूर्व महाविद्यालय स्तर पर सभी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय सभागार में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में एकल गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, रंगोली, वाद विवाद, क्विज एवं स्केचिंग प्रतियोगिताऐ सम्मिलित थी।
प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु ऋषिकेश परिसर भेजा गया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉक्टर दुर्गेश कुमारी एवं डॉ दिनेश चंद्रा के संरक्षण में इन सभी छात्राओं ने ऋषिकेश परिसर में एकल गायन प्रतियोगिता एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय की टीमों के साथ राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं अपने नृत्य एवं गायन के माध्यम से नैनबाग क्षेत्र की जौनसार संस्कृति को प्रदर्शित किया।
एकल नृत्य में प्रिया थपलियाल बी ए तृतीय सेमेस्टर, एकल गायन में आंचल बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं समूह नृत्य में ऐनम, अनुजा बी ए प्रथम सेमेस्टर, ज्योति अंजलि, सपना बी ए तृतीय सेमेस्टर ने समूह नृत्य में अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मंजू कोगियाल ने सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु बधाई दी एवं उनको भविष्य में इसी तरह अपने महाविद्यालय की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
