राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में आज दिनांक 31 जुलाई 2025 को सत्र 2025-26 हेतु नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ0 चंद्रशेखर नौटियाल, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 ब्रीश कुमार ने सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओ का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओ के लिए यह कार्यक्रम नई ऊर्जा का कार्य करेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होना है एवं महाविद्यालय में अनुशासन में रहते हुए पठन-पाठन, अतिरिक्त क्रियाकलापों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना है।

आईक्यूएसी के समन्वयक श्री परमानंद चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को नए सत्र की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में उनकी उपस्थिति 75% से कम नहीं होनी चाहिए अन्यथा वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक छात्र कल्याण योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु उन्हें नियमित रूप से महाविद्यालय में आना होगा।

अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 दुर्गेश कुमारी ने नई शिक्षा नीति 2020 से संबंधित अनेक पहलुओं पर छात्र-छात्राओ को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पावर पॉइंट के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा जारी नए प्रवेश नीति 2025 से संबंधित दिशानिर्देशों को छात्र-छात्राओं के समक्ष रखा। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 मधु बाला जुवांठा ने पावर पॉइंट के माध्यम महाविद्यालय में मौजूद सुविधाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में सोलर प्लांट से 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है। वाईफाई की सुविधा फ्री में छात्र-छात्राओं को उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध हैं। समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा से संबंधित विस्तार से जानकारी दी उन्होंने आंतरिक एवं विश्वविद्यालय परीक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को पावर पॉइंट के माध्यम से छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए महाविद्यालय में 75% उपस्थिति सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है।

शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह कुँवर ने छात्र-छात्राओं को उनके नये कक्षाओं की शुरुआत हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पर्याप्त मात्रा में सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ उठाकर अपने भविष्य में काफी आगे जा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग के प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर नौटियाल ने छात्र-छात्राओं को मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में समस्त विभागों में विद्वान प्राध्यापक उपस्थित हैं, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को उठाना चाहिए।

उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओ को धन्यवाद प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *