आज दिनांक 22-09-2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-2026 के छात्र संघ निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की बिकी की गई।
इस सम्बम्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० मुहम्मद इलयास ने बताया कि क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह०सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 01-01 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।
नामांकन पत्रों की बिक्री डॉ० मो० आदिल (संयोजक) डॉ० सोनिया, डॉ मनोज कुमार,श्री मैताब सिंह (सदस्य) उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
