ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल की क्रीड़ा समिति के तत्वाधान में आज दिनांक 27/02/2025 को वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉअर्चना धपवाल ने अपने संबोधन से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार को अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की ।
इसके पश्चात क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ आदिल कुरैशी द्वारा कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिताओं यथा -100 ,200, 400 एवं 800 मीटर दौड़, चक्का फेंक ,गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद एवं ऊंची कूद इत्यादि की घोषणा की।
प्रथम दिवस हेतु निर्धारित प्रतियोगिता के संपन्न हो जाने के पश्चात निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः साहिल चंद ,आयुष एवं साहिल खत्री ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से प्रथम स्थान काजल ने एवं द्वितीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया।
400 मीटर दौड़ में साहिल खत्री, साहिल चंद एवं आयुष क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में महाविद्यालय के छात्र साहिल खत्री प्रथम ,आयुष द्वितीय एवं राहुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे।भाला फेंक प्रतियोगिता में अरविंद,आकाश एवं साहिल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग से अरविंद, नवीन और आकाश क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में रश्मि प्रथम स्थान पर काजल द्वितीय स्थान पर और आंचल तृतीय स्थान पर रही। चक्का फेंक प्रतियोगिता में अरविंद, साहिल एवं आकाश नेगी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः साहिल, आकाश नेगी एवं साहिल खत्री ने प्राप्त किया।
ऊंची कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः आकाश नेगी, आयुष एवं साहिल खत्री ने प्राप्त किया।सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।