राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के राजनीति विज्ञान विभाग ने किया युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

28/08/2024 :  राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल के राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ.संगीता खड़वाल और डॉ.रविचन्द्रा के द्वारा युवा(तरुण)संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में शीतल नौटियाल बी.ए तृतीय सेमेस्टर ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए सदन का सुचारू रूप से संचालन किया। प्रश्न काल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, सदन स्थगन प्रस्ताव आदि सोपानों के माध्यम से संसद के सत्र का जीवंत रूप छात्र -छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

विपक्ष द्वारा आपदा प्रबंधन सुरक्षित चार धाम यात्रा, बेरोजगारी, महंगाई,महिला सुरक्षा पेपर लीक आदि प्रश्नों के मौजूदा मंत्रियों ने सप्रमाण उत्तर दिया गया। कानून बनाने की विधि और अविश्वास प्रस्ताव को युवा संसद में पेश कर कानून निर्माण के बिंदुओं से भी सभी को रूबरू कराया।

प्रधानमंत्री शीतल, गृहमंत्री रचना परमार , शिक्षा मंत्री विवेक रांगड़, महिला एवं बाल विकास मंत्री कशिश, पर्यावरण मंत्री प्रज्ञा, रक्षा मंत्री अभिषेक, राज्य कार्मिक मंत्री संजना संसदीय कार्य मंत्री शिवानी ,नेता प्रतिपक्ष अमित पंवार व विपक्ष से शिवानी रावत, भारती सजवाण, श्वेता,रेशिका, सुहानी,अंबिका गुसाईं, स्वाति डोगरा, आंचल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. विजेन्द्र लिंगवाल एवं समस्त महाविद्यालय परिवार दर्शक की भूमिका में उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *