राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में माइंडफुलनेस क्लब का उद्घाटन

Spread the love

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड में मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रभारी प्राचार्य प्रो0 विजेन्द्र लिंगवाल के निर्देशन मे महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीयो के लिए  माइंडफुलनेस क्लब का उद्घाटन किया गया।

मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ नीलम प्रहरी ने बताया कि वर्तमान समय में कार्यस्थल पर कर्मचारीयों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों ही स्वस्थ रहना आवश्यक है तभी कार्यक्षमता व कार्य गुणवत्ता बढ़ेगी। माइंडफुलनेस क्लब एक प्रयास है कार्यक्षेत्र के वातावरण को कर्मचारीयों के अनुकूल बनाने की ।

क्लब का शुभारंभ सरस्वती वंदन कर किया गया। तत्पश्चात। मनोरंजनात्मक गतिविधियां कराई गई। अंत में प्राचार्य द्वारा क्लब हेतु शुभकामनाएं देते हुए । क्लब के सफल व निरंतर संचालन हेतु अपील की।

उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ0 संगीता केंतुरा ,डॉ0 राजेश सिंह ,डॉ0 चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ0 संदीप कश्यप,
डॉ 0गुलनाज फातिमा, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 शीला बिष्ट डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 बिट्टू सिंह डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 करुणा मिश्र जोशी, डॉ0 भारती नौटियाल, राकेश पैन्यूली, दिनेश ममगई, शूरवीर , महावीर, सुभाष, गोपाल, सतपाल रुक्मिणी और तेग सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *