राजकीय महाविद्यालय थत्यूड के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
कार्यकम का शुभारंभ दीप प्रज्वल कर प्राचार्य , डॉ पंकज कुमार द्वारा किया गया।इसके पाश्चात्य पूजा असवाल एवं युवराज द्वारा कैंप के अपने अनुभव साझा किए गए।
छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विजेंद्र लिंगवाल ने छात्रों को उनके द्वारा किए गए शारीरिक श्रम के लिए 1100, 750 एवं 500 की नगद राशि के पुरस्कार दिए गए।
इसके पश्चात सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों के भी पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता कैंतुरा के सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यकम की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया।