राष्ट्रीय खेल सत्र में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत तीन दिवसीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है। 29 अगस्त से आरंभ इस सत्र में महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किए जा रहे हैं जिसका समापन 31 अगस्त को होगा।
भारत सरकार द्वारा महानतम हॉकी खिलाड़ी और “हॉकी के जादूगर’’ के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद की स्मृति में उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेलदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी संस्थाओं में खेल के प्रति जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी श्रृंखला में कार्यक्रम के प्रथम दिन शुभारंभ अवसर पर हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की खेल यात्रा पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य मुख्य वक्ता डॉ. हनीफ मोहम्मद ने विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रत्येक कार्य समर्पण के साथ करने का संदेश दिया तथा मेजर के जीवन के संघर्षों के माध्यम से उन्हें निरन्तर प्रयासरत रहने को कहा।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक महाविद्यालय संकाय सदस्य डॉ. नेहा प्रधान ने योग की आधारभूत जानकारी देते हुए प्रतिदिन किए जाने वाले सरल आसन करवाए।
कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रा वर्ग में नींबू चम्मच दौड़, लगड़ी टांग दौड़, तीन टांग दौड़, म्यूजिकल चेयर दौड़, जलेबी दौड़, केरमबोर्ड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिनमें छात्राओं ने अतिउत्साह के साथ भागीदारी की। इनमें बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं लीला मेघवाल, नेहा मीणा, नेहा मीणा-अंजलि मीणा, अक्षिता गुर्जर, अंजलि मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. बृजकिशोर शर्मा ने उन्हें पारितोषिक प्रदान किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों डॉ सुलक्षणा शर्मा, डॉ हनीफ मोहम्मद, डॉ नेहा प्रधान, डॉ राजकुमार, डॉ ऋतु वर्मा, सोनकंवर राजावत, विशाल जांगिड़, विशाल वर्मा और अमन सेन ने सक्रिय सहयोग कर गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करवाया। इस सत्र का समापन 31 अगस्त को किया जाएगा।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
