बूंदी: राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में प्रताप गौरव केन्द्र उदयपुर की पहल पर दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ एस एल नागौरी तथा विशिष्ट अतिथि इतिहासकार डॉ अरविंद कुमार सक्सेना रहे।
प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल के सदस्यों में राजकीय महाविद्यालय बूंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. सविता चौधरी, सहायक आचार्य सुनीता राठौर तथा सहायक आचार्य डॉ सुलक्षणा शर्मा रहीं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन कुमार गौतम, द्वितीय स्थान हर्षिता जांगिड़ तथा तृतीय स्थान तृषा शर्मा ने प्राप्त किया। मंच संचालन सहायक आचार्य डॉ. नेहा प्रधान ने किया।
डॉ. नागौरी ने दिवेर युद्ध का महत्व बताते हुए महाराणा प्रताप और इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि सभी यह जानते हैं कि हल्दीघाटी में प्रताप पराजित हुए लेकिन कोई यह नहीं जानता कि दिवेर युद्ध में महाराणा ने मुगलों को पराजित किया था।
डॉ. अरविन्द सक्सेना ने महाराणा के व्यक्तित्व और वीरता के गुणों की व्याख्या की। उन्होंने हल्दीघाटी और दिवेर से संबंधित मुख्य घटनाओं की जानकारी प्रदान की। समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजकिशोर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ. अंजना जाटव, डॉ. ओम शर्मा, डॉ. कविता बरजाना, विशाल जांगिड़, भवानी शंकर मीणा, विशाल कुमार तथा अमन कुमार उपस्थित थे।