राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार में गांधी जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Spread the love

श्री बाबू काली राम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार में दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया और राष्ट्रगान एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए। तत्पश्चात जिस प्रकार गांधीजी अपने जीवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा को अत्यधिक महत्व देते थे उसके दृष्टिगत प्राचार्य महोदय के निर्देशानुसार विद्वान प्राध्यापक गण द्वारा विभिन्न धर्मो के पवित्र धर्म ग्रंथो से उपयुक्त अंशों का पठन किया गया।

डॉ राघवेंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा गीता, डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा कुरान, डॉक्टर आशुतोष विक्रम द्वारा रामचरित्र मानस, डॉक्टर लक्ष्मी मनराल द्वारा बाइबल तथा डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के अंशों का पाठ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों को भी प्रस्तुत किया गया। डॉक्टर सीपी सिंह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन मूल्यों और सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विषय में भी महत्वपूर्ण बातें बताइए गई।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आबिदा द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर पीयूष पटेल डॉ श्वेता सिंह महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया जिनमें गांधी विचार श्रृंखला को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।

अंत में प्राचार्य महोदय के संदेश के उपरांत मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *