श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में आज दिनांक 20अगस्त 2025 को , नव प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
अभिविन्यास कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं को महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों,पाठ्यक्रम,नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया गया।
दीक्षारंभ/अभिविन्यास कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डॉक्टर.आर.पी द्विवेदी, डॉक्टर. अलीम अंसारी,डॉक्टर.पीयूष पटेल,डॉक्टर आशुतोष विक्रम, डॉक्टर.आबिदा,डॉक्टर.विपिन कुमार शर्मा,डॉक्टर.लक्ष्मी मनराल एवम काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवम समन्वय डॉक्टर श्वेता सिंह ने किया।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com
