राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

Spread the love

श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला, हरिद्वार के छात्र-छात्राओं ने आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थापित स्वालंबन केंद्र का औद्योगिक भ्रमण किया।

जहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के लघु – कुटीर तथा हथकरघा उद्योग देखे. छात्र-छात्राओं ने सीखा कि कैसे गोमूत्र तथा गोबर से विभिन्न प्रकार के आयुर्वेदिक उत्पाद बनाए जा रहे हैं जिनका प्रयोग साबुन, अगरबत्ती, धूपबत्ती, दवाइयां तथा वर्मी कंपोस्ट आदि के लिए किया जाता है।

छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कूड़े को कागज में परिवर्तित होते तथा उन कागज से डिस्पोजेबल प्लेट कटोरी कागज के लिफाफे बैग आदि बनते देखा।

विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का भी ज्ञान लिया तथा उनके औषधीय महत्व को भी समझा. देवभूमि उद्यमिता योजना के परियोजना अधिकारी श्री अभिषेक नंदन तथा जिला मेंटर श्री अनिल जोशी भी इस औद्योगिक भ्रमण में उपस्थित रहे. डॉ आशुतोष विक्रम व डॉ लक्ष्मी मनराल के संरक्षण में छात्र-छात्राओं का यह औद्योगिक भ्रमण का कार्य सफलतापूर्वक समाप्त हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *