राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आयोजित हुआ द्वि-दिवसीय Teachmint आधारित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

Spread the love

चिन्यालीसौड़, 12 नवंबर 2025

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी के अथक प्रयासों से नैक प्रत्यायन में “बी ग्रेड” प्राप्ति की सफलता के उपरांत शासन स्तर से प्राप्त पुरस्कार राशि में से तीन Teachmint स्मार्ट बोर्ड क्रय किए गए हैं जो महाविद्यालय में स्मार्ट टीचिंग की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी के सदैव प्रयास एवं मार्गदर्शन रहते हैं कि महाविद्यालय के शिक्षक और अधिक प्रभावशाली तरीकों से कक्षा में अध्यापन कार्य करने में समर्थ बनें।

इसी क्रम में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा ICT प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में Teachmint आधारित द्वि-दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के पहले दिन, संयोजक और ICT प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ भूपेश चन्द्र पंत ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी के प्रति आभार प्रकट किया और सभी अध्यापक गणों का स्वागत किया।

ऑनलाइन माध्यम से जुड़े कार्यशाला के विशेषज्ञ एवं मुख्य वक्ता Teachmint के प्रतिनिधि श्री शुभम ने विस्तारपूर्वक प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि एडमिन नियंत्रण, प्रक्रिया प्रारंभ, लॉगिन प्रक्रिया, कक्षा निर्माण तथा उसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करना, study material को अपलोड करना, होमवर्क, टेस्ट, रिकॉर्डिंग, नोटिस, पाठ आदि अपलोड करने के बारे में जानकारी दी।

उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशि दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट एवं डॉ प्रभदीप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *