राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में सत्र 2025-26 हेतु शपथ के साथ गठित हुआ छात्र संघ

Spread the love

आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में सत्र 2025-26 की छात्र संघ निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी के द्वारा तथा छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ विनीत कुमार के संचालन में सभी नवनिर्वाचित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया में इससे पूर्व प्रत्येक पद के लिए मात्र एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन दाखिल किया था जिस कारण महाविद्यालय में इस वर्ष निर्विरोध रूप से निर्वाचन पूर्ण हुआ।

अध्यक्ष पद पर अंबिका (बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर), उपाध्यक्ष पद पर सारिका (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर), सचिव पद पर आदित्य (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर), सह-सचिव पद पर जागृति (बी.ए. पंचम सेमेस्टर), कोषाध्यक्ष पद पर शीतल पोखरियाल (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर आर्यन (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) को प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने शपथ दिलवाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन एवं समस्त विद्यार्थी उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे छात्र-हित एवं महाविद्यालय हित के साथ-साथ समाज हित को भी ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ निशि दुबे, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री नरेश रमोला, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *