राजकीय महाविद्यालय कमांद के संस्कृत विभाग की डॉo बीना रानी ने, शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Spread the love

कमांद : उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल के संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo बीना रानी ने 15 से 20 सितम्बर तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित छ: दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस शैक्षिक भ्रमण में उत्तराखंड के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से कुल 40 प्राध्यापक शामिल हुए। शिष्टमंडल ने नई दिल्ली स्थित जेoएनoयूo का भ्रमण कर विश्वविद्यालय की कक्षाओं, पुस्तकालय, विभिन्न संकायों के प्रोफेसरों से मुलाकात कर उनकी शिक्षण पद्धति, शैक्षणिक संस्कृति और शोध कार्य की सूक्ष्मताओं को गहनता से समझा।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों द्वारा विशेष व्याख्यान भी आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों का शैक्षणिक ज्ञानवर्धन हुआ। साथ ही शिष्टमंडल ने दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया।

20 सितंबर को जेएनयू में आयोजित समापन समारोह में MMTTC  (जेएनयू) के निदेशक प्रोo रविशेखर जी ने सभी प्राध्यापकों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम नोडल द्वारा निदेशक प्रोo रवि शेखर जी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री, विभागीय सचिव, निदेशक, संयुक्त निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित कर उनके इस सराहनीय कार्यक्रम को महाविद्यालयों के शैक्षिक वातावरण को समृद्ध बनाने हेतु अत्यन्त उपयोगी बताया गया।

प्राचार्य प्रोo गौरी सेवक जी ने डॉo बीना रानी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की, साथ ही यह विश्वास जताया कि राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा निदेशालय की यह अनूठी पहल सभी महाविद्यालयों के शोध एवं नवाचार को एक नई दिशा प्रदान करने हेतु नितान्त उपयोगी सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *