राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल में हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की उमंग के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न

Spread the love

कमांद, टिहरी गढ़वाल, 15 अगस्त 2025 — आज राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की गहरी भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों के सुसंगठित मार्च-पास्ट से हुई, जिसमें उन्होंने गर्वपूर्वक तिरंगे को सलामी दी।

इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर गौरी सेवक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानों को स्मरण किया।

अपने प्रेरणादायक भाषण में प्राचार्या प्रोफेसर गौरी सेवक ने कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का ही नहीं, बल्कि आत्मचिंतन का भी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाएं, और सत्य, अहिंसा एवं अनुशासन के मूल्यों को जीवन में उतारें। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत की वास्तविक शक्ति उसके युवाओं में निहित है, जो न केवल देश की वर्तमान दिशा तय करते हैं, बल्कि भविष्य का निर्माण भी करते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ. शेफाली शुक्ला द्वारा उच्च शिक्षा निदेशालय, हल्द्वानी से निदेशक महोदय का प्रेषित संदेश वाचन किया गया। इस संदेश में छात्रों को राष्ट्रनिर्माण में शिक्षा को आधारशिला बनाने, अपने व्यक्तित्व में ईमानदारी और अनुशासन को शामिल करने, तथा आधुनिक तकनीकी कौशल अर्जित कर भारत को विश्व में अग्रणी बनाने का आह्वान किया गया। संदेश में यह भी कहा गया कि देश तभी सशक्त बन सकता है जब युवा पीढ़ी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और समर्पित हो।

कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राकेश नौटियाल ने भी देशभक्ति पर सारगर्भित भाषण दिया। उन्होंने स्वतंत्रता का महत्व स्पष्ट करते हुए कहा कि यह केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानों का उल्लेख किया और युवाओं से अपील की कि वे इन बलिदानों को स्मरण रखते हुए राष्ट्र के गौरव को बनाए रखने में अपना योगदान दें।

इसी क्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बीना रानी ने अपनी मधुर आवाज़ में प्रसिद्ध देशभक्ति गीत “सारे जहाँ से अच्छा” प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया और उपस्थित जनों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ऊर्जा भर दी।

इसके बाद महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता-पाठ और भाषण प्रमुख रहे। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।

कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के कर्मचारियों श्री दिनेश लाल, श्रीमती प्रभादेवी, श्री संजय बधानी तथा श्री अंकित कुमार ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

समारोह के अंत में सभी छात्रों को मिठाई वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *