विश्विद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण समिति ने आज दिनांक २० जनवरी २०२६ को संबद्धता विस्तारण के उद्देश्य से महाविद्यालय कमांद का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान समिति के सयोंजक प्रो आर.एस असवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल,प्रो.प्रभात द्विवेदी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ समिति के सदस्य डॉ निशांत भट्ट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टिहरी.डॉ शुभम उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी ,लोक निर्माण विभाग चंबा से अधिशासी अभियंता सहित सम्पूर्ण द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक,भौतिकएवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया ।
समिति द्वारा महाविद्यालय के कक्षा-कक्षों ,पुस्तकालय कार्यालय,कंप्यूटर कक्ष,खेल सुविधाओं एवं अन्य आधार भूत संरचनाओं का निरीक्षण किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य गौरी सेवक द्वारा समिति के सदस्यों को निरीक्षण से संबंधित आधार भूत सुविधाओ एवं आवश्यक भौतिक संसाधनो का निरीक्षण करवाते हुए कार्य प्रणाली ,उपलब्धता एवं उपयोग कि विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर डॉ शेफाली शुक्ला,डॉ नीना शर्मा ,श्री केदार भट्ट ,सोहन सिंह रावत एवं सतेंद्र डोभाल,पूजा रानी एवंअन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Name: Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob : 9319660004
Mail Id : thetimesofharidwar@gmail.com
