शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा टिहरी गढ़वाल मैं प्राचार्य डॉo केo एसo जौहरी के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 19 नवंबर 2024 को सत्र 2024-25 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से श्री विजयपाल सिंह नेगी को निर्विरोध अभिभावक-शिक्षक संघ का अध्यक्ष, श्री सुंदरलाल को उपाध्यक्ष, श्रीमती रौंनकी देवी को सचिव, श्रीमती आशा देवी को सहसचिव तथा श्रीमती सीमा को कोषाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo केo एसo जोहरी द्वारा सभी अभिभावकों, प्राध्यापको एवं कर्मचारियों को अभिभावक-शिक्षक संघ से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई!
अभिभावक शिक्षक संघ गठन के नवनियुक्त पदाधिकारीयो द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉo भरत गिरी गोसाई द्वारा किया गया तथा धन्यवाद-ज्ञापन महाविद्यालय के प्राध्यापक, कार्यक्रम के संयोजक डॉo अजय कुमार द्वारा किया गया! कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Name : Dr. Sandeep Bhardwaj
Mob No. : 9319660004
Mail id : thetimesofharidwar@gmail.com