राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में सावन महोत्सव एवं गुरु वंदना महोत्सव का आयोजन

Spread the love

राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में सावन महोत्सव एवं गुरु वंदना महोत्सव का आयोजन किया गया।

सावन के प्रथम सोमवार  22-07-2024 को संगीत विभाग राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा में इस अवसर पर प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान की अध्यक्षता में संगीत सभा एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा सह आचार्य डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव डॉ 0 संतोष कुमार मीना तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना एवं महूराज राव का छात्राओं ने पुष्पाहार से स्वागत किया।

इस अवसर पर देवेंद्र कुमार सक्सेना ने गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रज्ञा गीत हमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगे भगवान की, मन का मेल नहीं धोया तो कैसे आयेंगे भगवान की प्रस्तुति दी।

विभागाध्यक्ष प्रेरणा शर्मा ने एवं उनके शिष्य करन बारेठ, ज्योति ठाकुर, अंतिमा कुमारी, शकुन कंवर सितार व गायन , सह आचार्य डॉ 0 राजेन्द्र माहेश्वरी, डॉ 0 पुनीता श्रीवास्तव, डॉ संतोष कुमार मीना व उनकी शिष्या वर्षा वर्मा,जया कष्यप अकिंता मिश्रा, जानवी सेन, नम्रता, तोषी, रावल आदि ने एक से बढ़कर एक गुरु वंदना शिव भजन, सावन आदि के गीतों की प्रस्तुति दी।

हारमोनियम पर डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी डॉ 0 संतोष कुमार मीना, तबले पर महू राज राव ने साथ दिया।

संगीत की सुरीली व प्रेरणा दायक प्रस्तुतियां

रामकुमार ने ओ भोले तू रूठा दिल टूटा…

डॉ0 राजेन्द्र माहेश्वरी ने

जैसे मेघा छाये ऐसे वो शर्माए …सावन और नयनों को समर्पित गीत

डॉ0 पुनीता श्रीवास्तव ने .

सद गुरु तू साहेब मेरा, जनम जनम न छूटे ये नाता

डॉ0 संतोष कुमार एवं छात्राओ बाजे डमरू अंकिता मिश्रा ने ओम नमः शिवाय सहित छात्रा ने कई सुरीली प्रस्तुतियां से मंत्र मुग्ध कर दिया ।

छात्रा जानवी सेन ने शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ 0 सीमा चौहान सह आचार्य डॉ 0 मीरा गुप्ता डॉ 0 सपना कोतरा डॉ 0 मनीषा शर्मा, डॉ 0 बिंदु चतुर्वेदी, डॉ 0 हिमानी सिंह, डॉ 0 सुनीता शर्मा, डॉ 0 धर्म सिंह मीणा, डॉ 0 श्रध्दा सोरल, डॉ 0 अर्चना सहारे, डॉ 0 बबीता सिंघल, डॉ 0 सोमवती, डॉ 0 श्रुति अग्रवाल आदि व कई छात्राएं उपस्थित रहीं।

मंच संचालन जया कष्यप एवं जानवी सेन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *