राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली मे निर्वाचन साक्षरता क्लब का हुआ गठन

Spread the love

नरेंद्र नगर, गजा टिहरी गढ़वाल: विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली मे निर्वाचन साक्षरता क्लब ( ई. एल. सी. क्लब) का गठन किया गया है।

निर्वाचन साक्षरता क्लब रोचक गतिविधियों और व्यावहारिक अनुभव के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति सचेत करने और पंजीकरण व मतदान की चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए एक मंच है।

चुनाव आयोग का उद्देश्य ई. एल. सी. के माध्यम से भावी मतदाताओं के मध्य चुनावी भागीदारी की संस्कृति को मजबूत करना है। राजकीय इंटर कॉलेज केशरधार नैचोली के प्रधानाचार्य आर. पी.एस. खडवाल ने बताया कि निर्वाचन मे मतदान प्रतिशत मे वृद्धि और सहभागिता बढाने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के कार्य क्रम आयोजित किए जाते हैं, निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल प्रभारी राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता नवीन चौधरी, सह प्रभारी श्रीमती मनोरमा भंडारी ने छात्र छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जिसमे कक्षा 10 की छात्रा कु. अंशिका असवाल ने प्रथम, कक्षा 10 की कु. राधिका पुंडीर ने द्वितीय व कक्षा 6 की छात्रा कु. सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मलेंदर पाल सिंह, धर्म सिंह तोपवाल, घीमन सिंह रावत, वी एस पंवार, महाबीर सिंह राणा, अयोध्या प्रसाद तिवारी, श्रीमती कांता चौहान, श्रीमती बिमला पंत, श्रीमती श्वेता रौतेला नेगी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *